इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में जनभागीदारी समिति की बैठक आयोजित कि गई। बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), अनुविभागीय अधिकारी एमएस रघुवंशी (Sub Divisional Officer MS Raghuvanshi) की अध्यक्षता में हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर एस मेहरा द्वारा जनभागीदारी समिति बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया गया। बैठक में 1अप्रैल से 30 जून तकम वास्तविक व 1 जुलाई से 30 जून तक अनुमानित आय तथा व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। संचालित पाठ्यक्रमों पीजीडी एफ डीएम, पीजीडीसीए तथा अन्य पाठ्यक्रमों के संचालन की समीक्षा की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के फलस्वरूप पीजीडीएफएम की छात्राओं द्वारा स्वनिर्मित परिधान प्रदर्शनी कई वर्षों से आयोजित की जा रही है। बैठक में लोक निर्माण विभाग के पीआईयू अर्चना ठाकुर एवं एके मेहतो उपस्थित रहें। प्रोफेसर डॉ श्रीराम निवारिया ने सभी अतिथियों का आभार माना।