इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) पर रेल कर्मचारियों ने भरोसा जताया है। रेल कर्मियों ने वर्ष 21 में मिलने वाले बोनस का चंदा स्वयं एकत्र होकर लाल झंडा यूनियन (Laal Jhanda union) को प्रदान किया।
यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव, मंडल अध्यक्ष टीके गौतम, सचिव फिलिप ओमन, कार्यकारी अध्यक्ष केके शुक्ला के नेतृत्व में आज सुबह मुख्य शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रीतम तिवारी के साथ युवा सचिव सागर शर्मा, चंपालाल ने स्टेशन क्षेत्र वाणिज्य विभाग रिजर्वेशन कार्यालय, पार्सल कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, माल गोदाम, टीसी ऑफिस एवं सभी डिपो में जाकर रेलवे कर्मचारियों से बोनस का झंडा हस्ताक्षरित फॉर्म सहमति से प्राप्त किया एवं उन्हें यूनियन द्वारा बैक प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि इस समय में जहां दूसरे संगठन में पदों को लेकर, पैसों को लेकर बाहरी व्यक्तियों को वंशवाद को फैलाने को लेकर भूचाल चल रहा है, रेलवे कर्मचारी ऐसे में किस संगठन को चंदा दें, यह सोचने का विषय था। इसलिए सभी रेलवे कर्मचारियों ने प्रण किया है कि इस वर्ष लाल झंडा यूनियन को ही बोनस का चंदा देंगे। उक्त जानकारी यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी द्वारा दी गई।