इटारसी। संभाग के होशंगाबाद और बैतूल जिलों में बारिश का आरेंज अलर्ट (Orange Alert) है। यानी यहां भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है, जो 64.5 से 204.4 एमएम हो सकती है। इसके साथ ही रीवा, सतना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी में ऐसा ही अलर्ट है।
अति भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना वाले रेड अलर्ट के जिलों में उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला एवं बालाघाट शामिल हैं। यहां 115.6 से 204.5 मिमी वर्षा हो सकती है। कटनी, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल एवं हरदा जिलों में भारी वर्षा 64.5 से 115.5 मिमी की संभावना है। सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की भी संभावना है। इन जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं।
पिछले 24 घंटे में वर्षा
पिछले चौबीस घंटै में बनखेड़ी तहसील में सबसे अधिक 49.6 मिमी वर्षा हुई है। इसके अलावा होषंगाबाद में 45.4, पिपरिया 43.8, सोहागपुर 33, बाबई 27, पचमढ़ी 24, इटारसी 12.8 और डोलरिया में 5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में वर्षा का औसत 26.7 रहा जबकि अब तक 913.9 मिमी वर्षा हो चुकी है। पिछले वर्ष अब तक 1256.0 मिमी वर्षा हो चुकी थी।