राजेंद्र क्लब ने सिंसियर क्लब को 6 विकेट से हराया

Post by: Rohit Nage

Rajendra Club defeated Sincere Club by 6 wickets
  • आईसीए-एआईएस द्वारा आयोजित अंडर 15 लेदर बॉल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ

इटारसी। इटारसी क्रिकेट संघ के तत्वावधान में एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित 15 लेदर बाल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट आज से प्रारंभ हुआ। एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल मैदान पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में आज उद्घाटन मैच राजेन्द्र क्लब और सिंसियर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। राजेन्द्र क्लब ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। आकाश, आदित्य अंसुमन ने क्रमश: 14,13,10 रन बनाये और टीम 100 रनों पर 20 ओवर में आल आउट हो गई।

राजेन्द्र क्लब ने 6 विकेट पर 102 रन बनाकर मैच जीत लिया। दिव्यांश गालर ने 29, काव्य प्रजापति 23 और कौशिक ने 18 रन बनाए। मेन आफ द मैच राजेन्द्र क्लब के अंकुश सराठे को दिया गया, जिन्होंने 4 रन देकर 4 विकेट लिए।इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया।

इटारसी क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल जग्गी, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल राठी, जितेन्द्र ओझा, सुनील औरंगाबादकर, अमित जायसवाल, रीतेश पटेल, चेतन राजपूत, कुलदीप रघुवंशी, पीटी टीचर सोनू पटेल आदि ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। सभी पत्रकार भी मैच में उपस्थित थे। आज के अंपायर राजीव दुबे, हरीश हनोतिया और स्कोरर कपिल सिंगारे तथा इरफान अली थे।

error: Content is protected !!