रीतेश राठौर केसला। ग्राम पंचायत भवन में आज राजीव गांधी पंचायती राज की बैठक प्रभारी हेमंत टाले एवं नंदा म्हात्रे की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में राजीव गांधी पंचायती राज को सुदृढ़, मजबूत एवं ग्राम स्वराज का गठन करने की चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य तारा बरकड़े, घोघरा रैयत सरपंच रामप्रीत परते, रानीपुर सरपंच कौशल्या बाई, सेवादल अध्यक्ष जितेंद्र सोलंकी, ब्लॉक अध्यक्ष हेमू कश्यप, पूर्व सरपंच केसला कुसम बाई, पूर्व जनपद सदस्य केसला राजेंद्र गालर, सुभाष कामले, दिलीप धुर्वे, राकेश यादव, रितेश यादव, रामबालक बेलवंशी, विजय कावरे, हफीज खान एवं महेश अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।