इटारसी। महर्षि नगर में विगत कुछ दिनों से जारी शास्त्रोक्त स्थापना पूजन, अनुष्ठान के बाद श्री रत्नेश्वर मंदिर के रूप में 25 किलो वजन के गुजरात से 3 लाख की लागत से बनकर भव्य स्फटिक शिवलिंग की स्थापना के साथ छप्पन भोग कार्यक्रम संपन्न हुआ।
यह संभव हुआ है, नर्मदांचल के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित अशोक शर्मा की शिव भक्ति, साधना व समर्पण के स्वरूप, क्योंकि इस सार्वजनिक मंदिर के लिए उन्होंने अपने स्वामित्व की जमीन देने से लेकर स्थापना तक का आर्थिक भार स्वयं ही वहन किया। सैकड़ों शिव भक्तों ने पूजन, हवन, भंडारे में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया।