इटारसी। शिक्षा विभाग ने मालवीयगंज के रॉयल ट्रिनिटी स्कूल की मान्यता बहाल कर दी है। मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय की ओर से स्कूल की मान्यता वापस लेने के आदेश जारी किये थे।
स्कूल प्रबंधन ने कोर्ट की शरण ली और उच्च न्यायालय जबलपुर से पारित निर्णय के बाद संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से स्कूल की कक्षा 1 से 8 तक की मान्यता नवीनीकृत करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आदेश जारी करके रायल ट्रिनिटी स्कूल मालवीयगंज की कक्षा 1 से 8 तक की मान्यता नवीनीकरण कर दिया है।
शाला पुनः सीबीएससी बोर्ड के तहत कक्षा 1 से 10 तक संचालित की जा चुकी है। स्कूल प्रबंधन ने पालकों से अनुरोध किया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, शाला में प्रवेश ले सकते है।