हाेशंगाबाद। जिले के मिडिल और प्राइमरी स्कूलाें (Primary Schools) में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की नए सत्र की पढ़ाई 1 अप्रैल से शुरू हाे जाएगी। राज्य शिक्षा केंद्र (State education center) 25 से 30 मार्च तक कक्षा पहली से 8वीं तक के स्टूडेंट्स (Students) के रिजल्ट जारी कर देंगे। स्टूडेंट्स फेल नहीं हाेंगे। अगली क्लास में शैक्षणिक गुणवत्ता के अनुसार स्टूडेंट्स काे रिवीजन करवाया जाएगा। काेराेना की स्थिति काे देखते हुए स्कूल में नियमित कक्षाएं लगाने काे लेकर निर्णय किया जाएगा। 1 अप्रैल से नए शिक्षा सत्र की कक्षाएं शुरू हाेंगी। हालांकि अभी ऑनलाइन पढ़ाई हाेगी, लेकिन काेराेना के कारण शिक्षा सत्र और ना पिछड़े इसलिए समय पर कक्षाएं शुरू हाेंगी।
ऐसे बनाए जाएंगे रिजल्ट
कक्षा पहली और दूसरी: स्टूडेंट्स काे दिसंबर माह में ही पाठ्यपुस्तक के साथ पांच विषय की वर्कबुक दी गई। इस वर्कबुक यानी अभ्यास पुस्तिका काे स्टूडेंट्स अपने घर पर ही अभिभावकाें और शिक्षकाें की सहायता से हल कर रहे हैं। वर्कबुक की जांच करने के बाद 25 से 30 मार्च के बीच रिजल्ट जारी किए जाएंगे।
कक्षा तीसरी से पांचवी: जनवरी, फरवरी और मार्च में स्टूडेंट्स काे हिंदी, गणित, पर्यावरण और अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र दिए गए। हर माह की 1 से 10 तारीख के बीच प्रश्नपत्र वितरित किए गए। उन्हें हल करने का समय दिया गया। 20 तारीख तक उत्तरपुस्तिकाएं जमा की गईं। अब 25 से 30 मार्च तक रिजल्ट जारी हाेंगे।
छठवीं से आठवीं- स्टूडेंट्स काे प्रश्नपत्र दिए गए। तीन माह के प्रश्नपत्र की उत्तरपुस्तिका (Answer Sheet) में मिलने वाले अंकाें काे एकजाई कर रिजल्ट जारी किए जाएंगे। आज आरटीई (RTE) के दाखिले की रूपरेखा तय करने हाेगी वीसी जिले के निजी स्कूलाें में 25 प्रतिशत सीटाें पर आरटीई के दाखिले के लिए सीट लाॅक की प्रक्रिया चल रही है। जिला स्तर पर एडमिशन का काम शुरु हाे गया है। सोमवार को वीसी में समीक्षा के बाद आरटीई के एडमिशन का शेड्यूल जारी हाेगा।