होशंगाबाद। हरदा बाईपास(Harda baypas) रोड पर स्थित रेवा सिटी कॉलोनी(Reva city colony) के एक सूने आवास में चोरों ने धावा बोल 40000 के जेवर और नगदी सहित कुल 45000 की चपत लगा दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आनंद सिंह पिता लाबू सिंह राजपूत ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके सूने आवास से 21 सितंबर की रात 11 बजे से 27 सितंबर को 5 के बीच अज्ञात में चोरी कर ली। चोर दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे लगभग ₹40000 के सोने-चांदी के जेवर और नगद ₹5000 सहित कुल ₹45000 की चपत लगा गए हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।