सोमवार, जून 17, 2024

LATEST NEWS

Train Info

लाल झंडा यूनियन के मंडल अध्यक्ष बने आरके यादव, सचिव की टीके गौतम

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) के अध्यक्ष पद पर आरके यादव (RK Yadav) की नियुक्ति हुई है जबकि सचिव का पद टीके गौतम (TK Gautam) के पास आया है। यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव (Mukesh Galav) ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया।

इटारसी से प्रीतम तिवारी, प्रदीप मालवीय, मनोज रैकवार, नितेश देवड़ा, मुबारक अली, अमित सिंह, जावेद खान, भूमेश माथुर, सुरेश धूरिया, सरताज हुसैन, दीपक कुमार, शरीफ खान, विनोद कुशवाहा, ललित रघुवंशी एवं सभी पदाधिकारी यूथ विंग महिला विंग ने मुकेश गालव का आभार व्यक्त किया। भोपाल में हुई मंडल परिषद की बैठक में मंडल सचिव फिलिप ओमेन का सेवानिवृत्ति अभिनंदन समारोह रखा गया था। भोपाल मंडल की सभी शाखों द्वारा उनका स्वागत एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

लाल झंडा यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने ईसीसी बैंक के चुनाव एवं सीक्रेट बैलेट के चुनाव को देखते हुए उक्त भार मंडल अध्यक्ष एवं मंडल सचिव को दिया है एवं कामना की है कि भविष्य में लाल झंडे को मजबूत करने में कार्य करेंगे। उक्त जानकारी यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने दी।

Rashtra Bharti

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!