आरटीई भुगतान: पीएसए प्रतिनिधि मंडल संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र से मिलेगा

Post by: Poonam Soni

इटारसी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इटारसी (Private School Association Itarsi) के समस्त स्कूल संचालकों की बैठक रेनबो पब्लिक स्कूल में जिला अध्यक्ष शिव भारद्वाज (President Shiv Bhardwaj) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी स्कूल संचालकों ने अपनी अपनी समस्याएं रखीं।
इन समस्याओं में मुख्य रूप से आरटीई भुगतान के बात की गई। कोरोना के कारण कई स्कूल की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है साथ ही कुछ स्कूल संचालकों का 2017-18 का आरटीई भुगतान बकाया है। आरटीई की 2018-19 का भुगतान कई स्कूल को नहीं हुआ है और राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 18-19 के लिए पोर्टल को बंद कर दिया गया है। जिसके लिए पीएसए का एक प्रतिनिधि मंडल संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र से मिलेगा और उक्त समस्या से अवगत कराएंगे।
बैठक में छात्रवृत्ति से संबंधित मामले भी आये जिसमें संचालक द्वारा पोर्टल पर समग्र छात्र की प्रोफाइल अपडेट कर दी गई परंतु उसके पश्चात भी संबंधित छात्र को छात्रवृत्ति नहीं मिली या उसके खाते में नहीं पहुंची छात्र की शिकायत करने पर शासन स्कूल पर दबाव बनाते हैं कि स्कूल इसका भुगतान करें। जब सब ऑनलाइन व्यवस्था है तो छात्रवृत्ति के लिए तो स्कूल जिम्मेदार कैसे हो सकता है। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि बिना टीसी के स्कूल में प्रवेश न दें।
बैठक में नगर अध्यक्ष जाफर सिद्दीकी (city president jafar siddiqui) ने विगत दिनों 2019-20 में प्रपोजल लॉक होने में आ रही बैंक आईएफएससी संबंधित समस्या निराकरण की बात रखी। साथ ही अन्य समस्याओं पर चर्चा की सचिव नीलेश जैन ने सभी को बैठक से संबंधित प्रस्ताव को पढ़कर सुनाया। बैठक में आनंद तिवारी, आर के गौर, घनश्याम शर्मा, लोकेंद्र साहू, धर्मेंद्र रनसूरमा, नटवर पटेल, प्रशांत चौबे, प्रदीप जैन, रमेश प्रधान, अमीर अंसारी, मनोज पटेल, आरती जयसवाल, गुंजन जैन, मनीता सिद्दीकी, संध्या जैन उपस्थित रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!