नर्मदा मिशन नर्मदापुर
समर्थ आर्मी करेगा घाटों पर पंचवटी की स्थापना
होशंगाबाद। नर्मदा मिशन नर्मदापुर (समर्थ आर्मी) के सदस्यों द्वारा माँ नर्मदा के द्वार पर पुनः साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गई एवं लोगों को समझाइश दी गई। नर्मदा मिशन (समर्थ आर्मी) के नगर अध्यक्ष भरत मांझी ने बताया की समिति द्वारा नगरवासियों से अपील की गई कि माँ नर्मदा का द्वार स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करें। जैसे अपन अपने द्वार को साफ रखते है वैसे ही माँ नर्मदा जी का द्वारा स्वच्छ एवं सुंदर बनाए। नर्मदा मिशन नर्मदापुर (समर्थ आर्मी) द्वारा घाट की सुंदरता बढ़ाने के लिए देववृक्ष मूर्तिया की स्थापना की जाएगी। प्रत्येक घाटों पर पंचवटी की स्थापना भी की जाएगी।
CATEGORIES Sport Stories