विद्यार्थियों ने दिखाए विज्ञान के चमत्कार

Post by: Poonam Soni

जादू नहीं विज्ञान कार्यक्रम आयोजित

सोहागपुर/राजेश शुक्ला। किसी भी चमत्कार के पीछे कुछ ना कुछ वैज्ञानिक कारण होता है लेकिन अंधविश्वास के कारण लोग चमत्कार को नमस्कार करते हैं और ठगे जाते हैं। एस जे एल उत्कृष्ट विद्यालय में जादू नही विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विकासखंड के 12 स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर आम लोगों द्वारा जादू समझे जाने वाले विज्ञान के प्रयोगों को प्रदर्शित किया ।विद्यार्थियों द्वारा मॉडल के माध्यम से बताया गया कि चमत्कार कैसे होते हैं। आयोजन में निर्णायक के रूप में इंजीनियर एस आर क मित्र कन्या शाला प्राचार्य डॉक्टर संजीव शुक्ला विवेकानंद अकादमी के संचालक अनिल गैहरैया (Director Anil Gahraiya) उपस्थित रहे। जादू नहीं विज्ञान कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने नारियल में पानी डालकर आग लगा देना, कोरे कागज पर पानी छिड़कने से स्वत: ही स्लोगन दिखने लग जाना जैसे चमत्कार दिखाए। इस अवसर पर विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य शिवरतन विश्वकर्मा, यशवंत रघुवंशी, अनुपमा चौरसिया, हेमलता दुबे, प्रेमअमृता दुबे, पुरुषोत्तम पटेल, बालमुकुंद पटेल जगदीश कसेरा, नंदकिशोर खरे संजय दुबे,रामकिशोर दुबे, शकील खान सुभाषिनी शुक्ला, राधा डेहरिया राजश्री नागवंशी संजना मिश्रा के साथ ही प्रतिभागी स्कूलों के शिक्षक मौजूद थे। जादू नहीं विज्ञान कार्यक्रम के आयोजन में विज्ञान पर आधारित प्रश्न मंच कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

magic

12 स्कूलों के छात्रों ने किया प्रदर्शन
उत्कृष्ट शाला में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (National Campaign for Secondary Education) के तहत जादू नही विज्ञान है समझना समझाना आसान है के आयोजन में कन्या शाला सोहागपुर, शोभापुर, सेमरीहरचंद, खांडादेवरी कामतीरंगपुर,सौंसरखेड़ा,भटगांव, मॉडल स्कूल निभोंरा, बाँसखापा सहित 12 स्कूलों ने हिस्सा लिया ।जानकारी अनुसार शासकीय हाई स्कूल खांडा देवरी के छात्र देवी सिंह एवं हेमराज को प्रथम स्थान, एस जे एल उत्कृष्ट विद्यालय सुहागपुर के विद्यार्थियों जतिन बेनीवाल एवं रोहित बोस को द्वितीय स्थान तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सेमरी हरचंद को तृतीय स्थान मिला है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!