इटारसी। प्रशिक्षु आईएएस एसडीएम टी प्रतीक राव गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे कृषि उपज मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने मंडी की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
इस दौरान मंडी के प्रभारी सचिव केसी बामलिया व मंडी अधिकारी उपस्थित रहे। कृषि उपज मंडी पहुंचे एसडीएम श्री राव द्वारा मंडी के प्रशसानिक भवन में होने वाले कामकाज को देखा गया। इसके साथ ही उन्होंने बजट से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली। ई-मंडी के तहत किए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात एसडीएम मंडी प्रांगण पहुंचे, जहां आने वाले अनाज के बारे में जानकारी ली और नीलामी कार्य के दौरान किसानों से भी योजना संबंधी चर्चा की।
मंडी परिसर में बन रहे थोक फल मंडी प्रांगण भी गए। एसडीएम ने मंडी में करीबन एक घंटे तक निरीक्षण कर मंडी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर प्रभारी सचिव केसी बामलिया, सहायक उप निरीक्षक गौतम रघुवंशी, राजेश इंगले, सुनील भिलाला सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।