समर में सेल्फ स्टडीज की जिले में की जा रही है, एक अनूठी पहल

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • – विद्यार्थी और शिक्षक की फोन पर प्रतिदिन शिक्षा पर होती है चर्चा

इटारसी। शहर के निकट के गांव गोंची तरोंदा में समर में सेल्फ स्टडीज की एक अनूठी पहल हो रही है। एकीकृत हाईस्कूल गोंची तरोंदा में इस अनूठी पहल के जरिए उन बच्चों को लाभ मिल रहा है जो गर्मियों में पढ़ाई नहीं करते है और यहां-वहां अपना समय खराब करते हैं। स्कूल के प्राचार्य डॉ. आर अभ्यंकर ने समर में सेल्फ स्टडीज की एक अभिनव पहल की है। इसके तहत हर दिन स्टूडेंट को फोन लगाकर संपर्क करते हैं और शिक्षा संबंधी चर्चा कर उन्हें व उनके अभिभावकों को आवश्यक परामर्श देते हैं। विद्यार्थी भी उक्त अभिनव पहल में रूचि ले रहे हैं।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम ने बताया है कि आज तक कहीं भी गर्मियों की छुट्टी में सरकारी स्कूल के बच्चे पढ़ाई नहीं करते थे। इस अभिनव पहल से अब वे भी प्रतिदिन फोन पर शिक्षकों से हुई चर्चा उनके विषया अनुसार दी गई सलाह अनुसार अध्ययन कर रहे हैं और अगले दिन पुन: फोन पर हुई चर्चा अनुसार पढ़ाई कर रहे हैं।

समर में सेल्फ स्टडीज सरल नोट्स

केसला ब्लॉक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के एकीकृत हाई स्कूल गोंची तरोंदा में एक अनूठी पहल संस्था के प्राचार्य डॉ आर अभ्यंकर द्वारा की गयी हैं। आज तक कहीं भी गर्मियों की छुट्टी में सरकारी स्कूल के बच्चें पढ़ाई नहीं करते और रिश्तेदारों के यहां खेत में इधर उधर घूमते रहते हैं और फिर जून-जुलाई में विद्यालय आते हैं जिससे उन्हें पढ़ाई कठिन लगती हैं।

समर सेल्फ स्टडीज कैम्प का उद्देश्य

गर्मियों की छुटी के बाद सितंबर और दिसंबर त्रैमासिक और अर्धवार्षिक और फरवरी में प्री-बोर्ड परीक्षा में निकल जाते हैं, पढ़ाई के लिए 6 माह ही बचते हैं यही उद्देश्य को देखते हुए इस नई इनोवशन की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को हर विषय के सरल नोट्स जो सिलेबस का 40 प्रतिशत पार्ट हैं, उन्हें सरल भाषा में प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया जिससे बच्चों को घर में पढऩे में आसानी होगी। ऑनलाइन मूल्यांकन विधि बोर्ड के बच्चों का एक ग्रुप बना हुआ है जिससे बच्चे दिन भर जो याद किया, उसे लिख कर ग्रुप पर भेजते हैं और प्राचार्य डॉ आर अभ्यंकर एवं शिक्षक उसे चेक करते हैं। विभाग के सहायक आयुक्त संजय द्विवेदी द्वारा इस समर स्टडीज कैम्प की सराहना की गई और इस पहल के लिए प्राचार्य को बधाई दी है।

क्या है सरलीकरण मेथड

  • विषय के नोट्स में जैसे इंग्लिश में एप्लीकेशन को एक तकनीक से बच्चे को बिना याद वाले प्रश्न के उत्तर लिखने को नोट में बताया।
  • गणित में फार्मूले, एलसीएम, एचसीएफ, प्रमेय।
  • सामाजिक अध्ययन में नक्शे हार्ड टॉपिक की तुलनात्मक अध्ययन।
  • संस्कृत में श्लोक निबंध हिंदी में व्याकरण विज्ञान में रासायनिक अभिक्रिया, संकेत, डायग्राम।
  • स्टूडेंट अलोटमेंट सिस्टम प्राचार्य डॉ आर अभ्यंकर द्वारा हर स्टूडेंट को शिक्षक वाइस अलॉट किया गया जिसे हर शिक्षक और प्राचार्य हर दिन फोन लगाते हैं।
  • यदि बच्चे फोन पर सही रिस्पांस नहीं देते तो उनके पालकों से बात की जाती हैं, और फिर उस बच्चे को अपडेट करते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!