वरिष्ठ नागरिक मंच ने शुरु किया प्याऊ, नपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच ने रेलवे स्टेशन रोड पर ग्रीष्म ऋतु में आमजन को ठंडे पानी की व्यवस्था करने शीतल पेयजल प्याऊ का शुभारंभ किया जिसका लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष ने किया।

मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, विशिष्ट अतिथि समाज सेवी एवं प्रमुख व्यवसायी हनी गोठी मंच, मदन सिंह राजपूत, मोहन भाई पटेल, चन्द्र प्रभा ठाकुर मंच पर मौजूद थे। नपाध्यक्ष श्री चौरे एवं हनी गोठी ने शीतल जल वाले मटकों का पूजन अर्चन कर एवं फीता काटकर प्याऊ का लोकार्पण किया।

नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा बाजार क्षेत्र में शीतल पेयजल की व्यवस्था करना एक पावन कार्य है, इसके चलते रेलवे स्टेशन क्षेत्र के यात्री एवं आसपास के ग्रामों से आने वाले ग्रामीण भी भीषण गर्मी में अपने अपने सूखे कंठों को तर कर भारी राहत पाएंगे। समाज हित के सकल विकास कार्य जनता के सहयोग से ही संपन्न हो पाते हैं, इसके लिए वरिष्ठ नागरिक मंच परिवार प्रेरणा एवं बधाई का पात्र है।

कार्यक्रम को हनी गोठी, केके गुप्ता, एनआर अग्रवाल, चन्द्र प्रभा ठाकुर ने संबोधित किया। स्वागत उद्बोधन मंच अध्यक्ष एमएस राजपूत ने, आभार मंच सचिव मोहन भाई पटेल ने माना। संचालन राजकुमार दुबे ने किया।

इस अवसर पर मंच के सदस्यों अशोक सक्सेना, राजेंद्र दुबे, सुरेंद्र सिंह तोमर, सुषमा परमहंस, नरेंद्र पढारिया, गोविंद दीक्षित, टीआर चौलकर, सुशील शर्मा, शिवनारायण बुधौलिया, विजय कुमार मंडलोई, हेमंत भट्ट एवं मोहल्ला समिति के सदस्य कैपी सैनी एवं विजय दुबे की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल सक्सेना,मुस्ताक खान एवं पुनीत पाल का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!