अस्पताल की व्यवस्थाओं के लिए सेवादल ने किया हनुमान चालीसा पाठ

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सिविल अस्पताल (Civil Hospital) की व्यवस्था सुधारने मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड इटारसी (Madhya Pradesh Congress Sevadal Young Brigade Itarsi) ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Hospital) में वेंटिलेटर, मूलभूत सुविधा, स्पेशलिस्ट डॉक्टर, और स्टाफ की कमी पूरी कराने आंदोलन किया।
आज सेवादल के सदस्यों ने अस्पताल परिसर स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) में शाम को हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ किया। आज पांचवे चरण में अब शाम 4 बजे सैकड़ों की संख्या में अस्पताल परिसर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रार्थना की है, सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों को सद्बुद्धि दें कि मरीजों का समय पर उचित इलाज हो सके और इलाज के अभाव में अब किसी की जान ना जाए।
कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गजानन तिवारी ने बताया कि महीनों से हम इस मांग को उठा रहे हैं। सरकार की नीतियों से जिम्मेदार अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण इस अस्पताल की हालत बद से बदतर हो गई है, बस बिल्डिंग बना दी लेकिन उसमें डॉक्टर नहीं है, स्टाफ नहीं है, मशीनरी नहीं है, अच्छे सर्जन नहीं है, आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं है। आम जनता, गरीब किसान, गरीब मजदूर, गरीब आम इंसान सिर्फ डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल पर डिपेंड है, अभी तक अस्पताल में सुविधा के अभाव में ना जाने कितने लोगों ने अपनों को खो दिया, यह दर्द वही जानेंगे जिनका अपना कोई इस दुनिया को छोड़ कर चला गया। उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान जी के सामने प्रण करते हैं कि जब तक इस अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं आ जाता, हम आंदोलन जारी रखेंगे, भले ही हमें आमरण अनशन क्यों ना करना पड़े।

Leave a Comment

error: Content is protected !!