सात कंटेन्मेंट जोन Containment Zones खत्म, 9 नये बनाये गये

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। नगर प्रशासन ने निरंतर दो सप्ताह तक लैब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिलने पर सात कंटेन्मेंट जोन को समाप्त किया है। यहां कोविड-19 COVID-19 में कंटेन्मेंट प्लान Containment Plan एवं गतिविधियों को बंद कर दिया है, हालांकि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के आदेश से धारा 144 दंड प्रक्रिया के तहत लगाये गये प्रतिबंध एवं दंड प्रावधान लागू रहेंगे।
कार्यालय अनुविभागीय दंडाधिकारी से जारी आदेश में गायत्री मंदिर Gayatri Temple के पीछे वाली गली 12 बंगला, मुन्नाभाईजान के घर के पास अवाम नगर Awam Nagar, महर्षि दाल मिल के पास मालवीयगंज Malviya Ganj, पुराना सन एकेडमी स्कूल के पीछे हाउसिंग बोर्ड कालोनी Housing Board Colony, रेलवे क्वाटर तीन बंगला Three bungalows, प्रकाश उद्यान के सामने न्यास कालोनी Nyas colony एवं हीरो शोरूम के बाजू में शंकर मंदिर के सामने खेड़ा के कंटेन्मेंट जोन को समाप्त किया है।

आज 9 नये कंटेन्मेंट जोन बने
आज आयी रिपोर्ट के बाद 9 नये कंटेन्मेंट जोन तैयार किये गये हैं इनमें डॉ.बतरा के सामने दशमेश कालोनी Dashmesh Colony, गली नंबर 2 सिंधी कालोनी Sindhi Colony, बिन्द्र गली सूरजगंज Surajganj, साईं मंदिर के पीछे न्यास कालोनी Nyas colony, साईं दरबार के पास चयन कालोनी Chayan colony, पुरानी गरीबी लाइन Purani Garibi Lane, तालाब मोहल्ला Talab Mohalla, रेवा मोटर्स के पीछे प्रेमनगर एवं पुलिस कालोनी पथरोटा Police Colony Pathrota शामिल हैं। इनको मिलाकर अब कंटेन्मेंट जोन की संख्या 39 हो गयी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!