रिपोर्ट/जय मालवी,
बैतूल। आसमान से उतर कर देनवा नदी Denva Nadi की जलधारा शिवगुफा Shivgufa के ऊपर जगह बनाती है। शिवलिंग Shivling का जल अभिषेक Jal Abhishek कर ज़मीं पर कल-कल करती बहती है। तस्वीर बैतूल जिले के छोटा महादेव Mahadev के नाम से प्रसिद्ध भोपाली की है…। हरियाली से लदी इस विशाल पहाड़ी Huge hill पर प्राचीन शिवलिंग Prachin Shivmandir एक गुफा के अन्दर स्थापित है। यह स्थान देनवा नदी का उद्गम स्थल भी है, जिस तरह धरती के उद्धार के लिए गंगा मैया भोले बाबा की जटा में समाई और फिर धरती को पावन बनाती है, उसी तरह का अद्भुत दृश्य बैतूल जिले के शिवधाम भोपाली में देखने को मिलता है।
बैतूल से लगभग 30 किमी की दूरी पर रानीपुर होते हुए भोपाली पहुंचा जा सकता है। सैंकड़ों फिट ऊंची पहाड़ी पर शिव-गुफा में शिवलिंग के दर्शन होते हैं। गुफा के ऊपर देनवा नदी का मनोरम, रमणीय और अद्भुत दृश्य देखते ही बनता है। हरियाली के बीच दूध सी जलधारा के साथ नजऱ आती देनवा नदी पहाडिय़ों से सैंकड़ों फिट नीचे जमीन पर उतर कर कल-कल करती बहती है। देनवा नदी का अनुपम दृश्य अपनी और आकर्षित करता है। प्रकृति प्रेमी इस स्थान पर पहुँच कर भरपूर आनंद लेते हैं। प्रकृति की खूबसूरती को देखने और शिवलिंग के दर्शन करने यहां दूर-दूर से भक्तगण आते हैं।