विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये
इटारसी। पर्युषण पर्व Paryushan Parv के दौरान श्री प्रभावना भावना जैन समिति Shri Prabhavana Bhavana Jain Committee ने शहर में आचार्य श्री 108 श्री विद्या सागर Vidhyasagar maharaj महाराज के आशीर्वाद एवं पूज्य आर्यिका मां 105 भावनामति माता की प्रेरणा से जैन श्रावको हेतु प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता Quiz competition का आयोजन किया। इस ज्ञानवर्धक आयोजन को इटारसी के अलावा लगभग 20 अन्य शहरों में भी किया। इस दौरान अतिथि संजय जैन गुड्डू भैया ने विजयी प्रतिभागियों को पुस्कार वितरित किए।
प्रतियोगिता competition में प्रथम स्थान पर रचना मनोज जैन, द्वितीय नीतिमा नीरज जैन, तृतीय नीतू रोहित जैन एवं चतुर्थ अल्पना दीपक जैन रही। समिति ने तीन पुरस्कार अंकिता अनिल जैन, प्रिंसी प्रवीण जैन एवं सपना मनीष जैन को प्रदान किए। पुरस्कार वितरण श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कावेरी एस्टेट में दिए। समिति के अध्यक्ष अरविंद जैन Chairman Arvind Jain एवं संयोजक राजकुमार जैन Convenor Rajkumar Jain ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि प्रभावना मंडल द्वारा पूरे लॉक डाउन के दौरान शहर के झोपड़ पट्टी क्षेत्रों में पहुंचकर गरीब परिवारों को भोजन, किराना, वस्त्र सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इटारसी स्टेशन पर ट्रेनों का सुचारू रूप से संचालन होने पर प्रभावना मंडल द्वारा इटारसी स्टेशन पर यात्रियों ट्रेनों में यात्रियों के लिए भोजन के पैकेट आदि वितरित किए जाएंगे। प्रभावना भावना जैन मंडल द्वारा समय-समय पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।