बनखेड़ी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यालय का बनखेड़ी में उद्घाटन किया गया, समर्पण निधि कार्यक्रम के तहत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का बनखेड़ी खण्ड़ के कार्यालय का उद्घाटन सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय शिशु बाटिका बनखेड़ी में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में महंत सुरेश दास राजोला,राकेश पुरी नगवाड़ा, दोनों महंतों ने प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण कार्य हेतु सभी नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा सहयोग का निवेदन किया इस कार्य क्रम में मोहन बाबू शास्त्री, पुरूषोत्तम पचौरी, अशोक भार्गव अतुल शास्त्री व शेर सिंह रघुवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
चैन सिंह पटेल ने अभियान की जानकारी प्रदान की यह समर्पण निधि अभियान 15 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगा यह अभियान विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में संघ के स्वंयसेवक व समस्त सामाजिक बंधुओं के सहयोग से बनखेड़ी खण्ड़ के प्रत्येक ग्राम व मोहल्ले में जन संपर्क होगा व लोगो से राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह का कार्य किया जाएगा।