रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

श्रीराम विवाह महोत्सव एवं निशुल्क सामूहिक विवाह कल

  • – अब तक समिति के पास 21 जोड़ों ने कराया विवाह के लिए पंजीयन
  • – श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर से निकाली जाएगी श्रीराम और दूल्हों की बारात

इटारसी। श्री देवल मंदिर काली समिति के तत्वावधान में इस वर्ष श्रीराम विवाह महोत्सव के साथ ही नि:शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन कल 17 दिसंबर को होगा। कल शाम 6 बजे श्रीराम के साथ नि:शुल्क सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले दूल्हों की बारात निकाली जाएगी। अब तक समिति के पास 21 जोड़ों के पंजीयन हुए हैं, इनका कल देवल मंदिर परिसर में विवाह संपन्न होगा। आयोजन का यह 39 वॉ वर्ष है।

12 दिसंबर से श्रीराम विवाह उत्सव के आयोजन प्रारंभ हो चुके हैं। पहले दिन रामलीला का मंचन, 13 दिसंबर को सुंदरकांड, 14 को अखंड सीताराम कीर्तन, 15 को महिला मंडल द्वारा रामसत्ता और आज 16 दिसंबर को प्रात: 10 बजे मंडप एवं सत्यनारायण की कथा हुई है। आज श्री देवल मन्दिर में श्री राम विवाह के उपलक्ष्य में सुंदर कांड के पाठ और मंडपाच्छादन का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर काली समिति के जय प्रकाश पटेल के अलावा पंडित बलराम तिवारी, ओम प्रकाश द्विवेदी, रामानंद शर्मा, मनमोहन तिवारी, नीलेश दुबे, अनिल दुबे सहित अनेक गणमान्य भक्त उपस्थित थे। कल 17 दिसंबर को प्रात: 9 बजे कन्या भोज एवं भंडारा, शाम 7 बजे आध्यात्मिक प्रवचन, रात 9 बजे देवी जागरण, रात 10 बजे बारात स्वागत, रात 11 बजे जयमाला, 12 बजे पाणिग्रहण संस्कार और 10 दिसंबर को सुबह 7 बजे विदाई होगी।

बड़ा मंदिर से निकलेगी

बारात श्रीराम जी की बारात के साथ नि:शुल्क सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले दूल्हों की बारात भी 17 दिसंबर को शाम 6 बजे श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर से श्री देवल मंदिर पुरानी इटारसी के लिए प्रस्थान करेगी। करीब तीन किलोमीटर का सफर तय करके यह बारात रात 10 बजे देवल मंदिर पहुंचेगी। बारात में घोड़े, बग्गी, भजन मंडलियां, नृत्य दल सहित रंगी-बिरंगी आतिशबाजी और लाइटिंग साथ रहेगी। इस बारात में हजारों लोग भगवान के बाराती के तौर पर शामिल होते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News