इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज के नेतृत्व में सिंधु सेवा समिति (Sindhu Sewa Samiti) द्वारा समाज के बुजुर्गों के लिए आयोजित धार्मिक यात्रा का आयोजन कल रविवार 18 जून को किया जाएगा।
इस दौरान आंवलीघाट (Aanwalighat) एवं सलकनपुर (Salkanpur) की धार्मिक यात्रा करायी जाएगी। धार्मिक यात्रा कल 18 जून को सुबह 10 बजे भगवान श्री झूलेलाल मंदिर (Shri Jhulelal Mandir) से आरती के पश्चात रवाना होगी। यात्रा में 138 श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। अंतिम तिथि 11 जून तक इनके नाम रजिस्टर्ड समिति के नियम अनुसार किए थे।
हालांकि अंतिम तिथि निकलने के बाद भी लगभग आधा सैकड़ा श्रद्धालुओं को इस यात्रा का सौभाग्य प्राप्त नहीं हो सकेगा, क्योंकि उन्होंने अंतिम तिथि के बाद यात्रा पर जाने की इच्छा व्यक्त की थी। यात्रा में लगभग दो दर्जन छोटी-बड़ी चार पहिया कारें शामिल होंगी।