सिंधी व्यापारियों ने की विधायक से मुलाकात

Post by: Poonam Soni

ऑड-ईवन पैटर्न को बताया अव्यवहारिक

इटारसी। बाजार में अनलॉक (Unlock) के दौरान व्यापारियों को हो रही समस्या के चलते आज सिंधी व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा से मुलाकात करके ऑड-ईवन पद्धति से बाजार खोलने के नुकसान बताते हुए इसे हटाने की मांग की। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि यह फैसला भीड़ बढ़ाने वाला है। डॉ. शर्मा ने सभी को आश्वस्त किया है कि जैसा जिले में होगा, वहीं इटारसी में भी होगा। हालांकि माना जा रहा है कि अब जिले में भी ऑड-ईवन पद्धति (odd-even system) से बाजार खोले जाने की प्लानिंग हो रही है। आज बुधवार को सुबह इटारसी रेस्ट हाउस में सिंधी व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों एवं समाज के कुछ सदस्यों ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) से मुलाकात की और ऑॅड-ईवन के फायदे और नुकसान बताये। व्यापारियों का कहना है कि वर्तमान में प्रशासन द्वारा दुकानें ऑड इवन पैटर्न पर संचालित करने की अनुमति प्रदान की गई है जो अव्यवहारिक है और बाजार में बेवजह भीड़ बढ़ाने का काम यह आदेश कर रहा है। इस आदेश के चलते एक ही उपभोक्ता बाजार में पांचों दिन आएगा। मार्केट चारों तरफ से सील है जिसके चलते बाजार में अफरा तफरी का माहौल है एक ग्राहक सीधे बाजार ना आकर अनेक स्थानों के चक्कर काटते हुए अपने गंतव्य दुकान तक पहुंच रहा है। व्यापारी हित एवं जनहित में दुकानों को बंद करने की समय सीमा बढ़ाते हुए शाम 6 बजे तक व्यापार करने की अनुमति प्रदान की जाए, जिससे व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं को ज्यादा समय मिलने के कारण बाजार में भीड़ भी कम होगी। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कलेक्टर से चर्चा उपरांत आश्वासन दिया कि जिले में जो होगा, वही इटारसी में भी लागू होगा। बाजार का समय बढ़ाने की मांग पर विधायक डॉ. शर्मा ने कहा है कि एक सप्ताह इंतजार करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!