इटारसी। नार्मदीय ब्राह्मण समाज इटारसी इकाई की एक बैठक श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर के प्रथम तल पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष मनमोहन पगारे ने की। इंदौर में होने वाले नार्मदीय ब्राह्मण समागम के संबंध में उन्होंने कहा कि नार्मदीय ब्राह्मण समाज के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है कि नार्मदीय ब्राह्मण समाज की संस्कृति प्रगति बौद्धिक उत्कर्ष एवं सामाजिक चेतना के विराट स्वरुप को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से ‘नार्मदीय ब्राह्मण समागम 2025Ó का दो दिवसीय आयोजन 11 एवं 12 जनवरी 2025 को इंदौर में आयोजित किया जा रहा है।
पगारे ने कहा कि यह केवल एक आयोजन ही नहीं अपितु हमारी सामाजिक पहचान संस्कृति और सशक्तता का उत्सव है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हमारी इकाई को समागम समिति इंदौर के संयोजक एवं महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने आमंत्रित किया है। इटारसी इकाई ने इस आयोजन में सम्मिलित होने और 2025 के फरवरी माह में नर्मदा जयंती एवं वृद्ध सम्मान समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाने के संबंध में चर्चा करने मीटिंग आयोजित की थी, जिसमें नार्मदीय ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजन महिला इकाई एवं युवा इकाई सपरिवार उपस्थित हुए।
अध्यक्षता मनमोहन पगारे ने की। बैठक में अधिक से अधिक सदस्यों द्वारा इंदौर जाने हेतु सहमति प्रदान की गई एवं इटारसी इकाई ने नर्मदा जयंती महोत्सव एवं वृद्धजन सम्मान समारोह का श्री नवग्रह दुर्गा मंदिर में मनाने हेतु भी सहमति प्रदान की। बैठक में समाज के संरक्षक आरके पारे, कमलेश पगारे, बीके जोशी, प्रमोद पगारे सचिव, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र साकल्ले, सुशील शर्मा, सुधीर पगारे, सुनील राजवैद्य, विनोद पगारे, अभिषेक पारे, महिला अध्यक्ष शकुंतला पारे, लीला जोशी, इंदु पगारे, बेबी शर्मा, अचला पारे, विनिता पगारे, वंदना पगारे एवं अधिक संख्या में सदस्य उपस्थित हुए। संचालन राजेन्द्र पाराशर ने एवं आभार प्रदर्शन सुरेन्द्र साकल्ले ने किया।