समाजसेवी शर्मा और एसडीएम ने लगवाया टीका

Post by: Poonam Soni

इटारसी। कोविड-19 की वैक्सीन पर समाज का भरोसा बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि वीआईपी (VIP) जब वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं तो समाज उनका अनुशरण कर रहा है। कलेक्टर, कमिश्रर ने वैक्सीनेशन कराया तो जनप्रतिनिधि और उनके परिजन भी पीछे नहीं हैं। कुछ दिन पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने कोविड का पहला टीका लगवाया था तो आज उनकी अर्धांगिनी समाजसेवी कल्पना शर्मा ने (Kalpana Sharma) भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में डॉ. शर्मा के साथ जाकर वैक्सीन लगवायी। शर्मा के वैक्सीनेशन के बाद वैक्सीन के कार्य में लगे सभी चिकित्सकों और स्टॉफ का धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कोरोनकाल में सभी स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए पूरी ईमानदारी और लगन से अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल करने का अभूतपूर्व कार्य किया है, जिससे बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अपने घर सकुशल पहुंचे हैं।

एसडीएम ने लगवाया टीका

sdm
संभाग मुख्यालय पर आज जहां कमिश्रर रजनीश श्रीवास्तव (Commissioner Rajneesh Srivastava) ने कोरोना का टीका लगवाया है तो वहीं यहां तहसील मुख्यालय में सरकारी अस्पताल पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) ने भी कोरोना का दूसरा टीका लगवाया है। उन्होंने टीकाकरण के बाद कहा कि वे स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!