विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च को

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) 15 मार्च को मनाया जाएगा। जिला आपूर्ति नियंत्रक होशंगाबाद ने बताया है कि जिला स्तर पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए 15 मार्च को कलेक्टोरेट परिसर के रेवा सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में उपभोक्ताओं से संबंधित विभाग/संस्था जैसे विद्युत, दूरसंचार, खाद्य एवं औषधि, नापतौल, भारतीय मानक ब्यूरो, आईल कंपनी आदि विभागों से संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता हित में राज्य उपभोक्ता हेल्प लाईन टोल फ्री नंबर 1800-233-0046 है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!