साईं विद्या मंदिर स्कूल में हुई सोलो डांस काम्पिटीशन
इटारसी। साईं विद्या मंदिर न्यास कॉलोनी में हर शनिवार होने वाली एक्टिविटी के तहत आज कक्षा पहली से आठवीं के बच्चों ने सोलो डांस काम्पीटीशन में भाग लेकर माहौल को संगीतमय बनाया।
इस अवसर पर आज बच्चों का उत्साहवर्धन करने वार्ड 14 और वार्ड 12 की आंगनवाड़ी प्रमुख रश्मि यादव, पूजा गौर व ज्योति मढ़ैया उपस्थित थीं। बच्चों के प्रदर्शन के आधार पर निर्णायक श्रुति अग्रवाल व खुशबू जैन मालवीय ने बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्रदान किये जिन्हें वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में मैडल्स प्रदान किये जायेंगे। संचालन टी कश्यप ने किया।
CATEGORIES cultural activity