इटारसी। उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल के नैनी-प्रयागराज छिवकी रेल खण्ड पर तीसरी रेल लाइन चालू करने के लिए नैनी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन इंटर लॉकिंग कार्य किये जाने के कारण कुछ गाडिय़ों को निरस्त एवं कुछ को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 6 जनवरी को तथा गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 9 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस 1 जनवरी से 10 जनवरी तक इटारसी-कटनी के मध्य तथा गाड़ी संख्या 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस दिनांक 02 जनवरी से 11 जनवरी तक कटनी-इटारसी के मध्य चलेगी एवं कटनी-प्रयाराज छिवकी-कटनी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।