एसपीएम और पैरामाउंट क्लब ने जीते मैच

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। पांचवी एसपीएम फुटबॉल टूर्नामेंट (SPM Football Tournament) (अंडर 14) का दो दिवसीय का शुभारंभ एसपीएम फुटबॉल क्लब (SPM Football Club) द्वारा कामगार कल्याण केंद्र एसपीएम ग्राउंड (Kamgar Kalyan Kendra SPM Ground) में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशेष अविनाशी (Ashesh Avinashi) (संयुक्त महाप्रबंधक एसपीएम), विशेष अतिथि सुनील कुमार बघेले (Sunil Kumar Baghel), वीरेंद्र भट्ट (Virendra Bhatt), अमित नायक (Amit Nayak) , केके दोहरे (KK Dohre) ने ग्राउंड का पूजन करके किया। टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया।

प्रथम मैच एसपीएम फुटबॉल क्लब और लक्ष्य भेद के बीच खेला गया, जिसे एसपीएम ने 1-0 से जीता। दूसरा मैच सिवनीमालवा और पारामाउंट टीम के बीच खेला गया, जिसे पारामाउंट ने 5-0 से जीता। रैफरी सर्वेश एवं रजत सोनी रहे। आयोजक समिति की ओर से शक्ति सिंह मरकाम ने बताया कि चार टीम एसपीएम फुटबॉल क्लब, नर्मदा फुटबॉल क्लब, पारामाउंट फुटबॉल क्लब और लक्ष्यभेद क्लब के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया।

समिति की ओर से आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था करने में विशेष सहयोग आलोक राजपूत, मोती, राजेश सांस, राजू मंडले, दुलिराम मीना, रमेश रावत, आदित्य किरार, प्रकाश यादव, शंकर परदेशी, विशाल, कृष्ण यादव, सूरज रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!