इटारसी। नगर पालिका (Nagarpalika) ने रविवार को बाजार सहित कोविड केयर सेंटर (Covid care center) में भी सफाई और सैनिटाइजर (Senitizer) छिड़काव किया। शहर के मुख्य बाजार सहित प्रमुख मार्गों पर भी सफाई के साथ सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया।
नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग का अमला सुबह से निकला और पवारखेड़ा कोविड केयर सेंटर में कर्मचारियों ने सफाई का कार्य किया और संपूर्ण परिसर में सेनेटाइजर का छिड़काव भी किया। इसी तरह से प्रमुख मार्गों की सफाई और सैनिटाइजर छिड़काव के अंतर्गत एमजीएम कॉलेज (MGM College, Itarsi) से बंगाली कॉलोनी (Bangoli Colony, Itarsi) तथा न्यास कॉलोनी में, मेजर ध्यानचंद चौराहे (Major Dhyanchand Chourahe, itarsi) से लेकर स्टेट बैंक तथा मार्केट क्षेत्र तालाब मोहल्ला, नाला मोहल्ला और ग्वाल बाबा क्षेत्र में सैनिटाइजर किया।