प्रिंटिंग एंड कंप्यूटर ग्राफिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने सजल गुप्ता

Post by: Poonam Soni

इटारसी। बहुप्रतीक्षित प्रिंटिंग एंड कंप्यूटर ग्राफिक्स एसोसिएशन (Printing & Computer Graphics Association) का इटारसी में रविवार को श्री प्रेम शंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में गठन किया। नगर के सभी प्रिंटिंग प्रेस का व्यवसाय करने वाले एवं कंप्यूटर ग्राफिक्स का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को सूचित किया गया था और लगभग 32 व्यापारी बैठक में उपस्थित हुए। सर्वसम्मति से सजल गुप्ता (Sajal Gupta) को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। बैठक की अध्यक्षता निवेदन प्रिंटर्स के प्रोपराइटर एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने की। सचिव पद पर अम्मार सैफी (Ammar saif), कोषाध्यक्ष पद पर अंशुल मिश्रा (Anil Mishra) निर्वाचित किए। उपाध्यक्ष पद पर मनीष वर्मा (Manish Varma) एवं अनिल पठारिया (Anil Pathariya) निर्वाचित किए। संगठन सचिव पद पर सुरेंद्र राजपूत (Surendra Rajput) एवं प्रचार सचिव पद पर योगेश चंदवानी (Yogesh Chandwani) निर्वाचित हुए। संरक्षक मंडल में प्रमोद पगारे (Pramod Pagare), शरद गुप्ता (Sharad Gupta), सत्यनारायण तिवारी (Satyanarayan Tiwari), मिट्ठू लाल चंदवानी (Mittu Laal Chandwani) एवं अनिल जैन(Anil jain) निर्वाचित हुए। सभी उपस्थित सदस्यों ने निर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्पहारों से स्वागत किया।

अपने संबोधन में प्रमोद पगारे ने कहा कि वे 1992 से प्रिंटिंग प्रेस का कार्य कर रहे हैं और जितने भी यहां व्यापारी बैठे हैं सबको एक ही चिंता है की उनका एक अच्छा संगठन बने ताकि, वे भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। पगारे ने कहा कि सभी व्यापारी बंधुओं को अपने संगठन को मजबूत बनाना चाहिए और जो छूट गए हैं उन्हें जोडऩा चाहिए। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सजल गुप्ता ने कहा कि सभी साथियों ने मुझ पर विश्वास व्यक्त किया है उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और संगठन को सभी की सहमति से मजबूत करूंगा । प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रात: 11 बजे से बैठक होगी। आभार प्रदर्शन सचिव अम्मार सैफी ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!