
जीनियस प्लानेट स्कूल में मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल में आज जन्माष्टमी के अवसर पर जन्माष्टमी की एक्टिविटी करवाई । इसके लिए स्कूल के कक्षा नर्सरी, केजी 1, व केजी 2 व क्लास पहली व क्लास 2 के बच्चे कृष्ण, राधा, ग्वाले आदि बन कर आये।
छोटे छोटे बच्चे की कृष्ण-राधा की मनमोहक छवि सभी को आकर्षित कर रही थी। बच्चों ने राधा कृष्ण के भजनों पर झूमना, डांडिया करना, अपने आप में मन्त्र मुग्ध कर रहा था। ऐसा लग रहा था कि आज जीनियस प्रांगण बृजधाम बन गया हो। स्कूल संचालिका मनीता सिद्दीकी ने कहा कि इस प्रकार की एक्टिविटी से बच्चे सर्वधर्म समभाव सीखते हैं।
CATEGORIES Itarsi News