राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता आज दोपहर 12 बजे से
इटारसी। आज से प्रारंभ होने वाली राज्य स्तरीय खेल के माध्यम से प्रतियोगिता को व्यवस्थित रूप से संचालित किया जाएगा। प्रतियोगिता आयोजन के लिए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में विधायक डॉ सीताशरण शर्मा की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय, भरत वर्मा, प्रमोद पगारे, शिरीष कोठारी, सत्यम अग्रवाल, निपुण कोठी, जसवीर सिंह छाबड़ा, कुलदीप रघुवंशी, संतोष राजवंशी, सौरभ मेहरा, जतिन बत्रा, पंकज चौरे, राहुल चौरे, निपुण कोठी, मनीष ठाकुर, हरप्रीत सिंह छाबड़ा, राकेश जाधव,बसंत चौहान, राजकुमार बावरिया, अश्वनी मालवीय सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
इटारसी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में हुई एक बैठक में गठित इन समितियों में पंजीयन एवं स्वागत समिति में मनीष सिंह ठाकुर, कुलदीप रघुवंशी, गोविंद महतो और सौरव मेहरा शामिल हैं इसी तरह आवास समिति में जसवीर सिंघ छाबड़ा, भारत सिंह वर्मा, संतोष राजवंशी, गोपाल शर्मा और नीलेश मालवीय शामिल हैं। भोजन व्यवस्था समिति में राकेश जाधव, राहुल चौरे और हरप्रीत छाबड़ा, नियंत्रण समिति में सत्यम अग्रवाल, शिरीष कोठारी, विपिन चांडक और निपुण कोठी, मीडिया समिति में अश्वनी मालवीय, बसंत चौहान, रोहित नागे और राजकुमार बाबरिया, प्रतियोगिता के लिए जिन लोगों से संपर्क किया जाना है उनमें कैरम के लिए जाफर सिद्दीकी और शिबू, शतरंज के लिए शिबू, बैडमिंटन के लिए के के तिवारी और पंकज कोरी, वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए शिबू और नीलेश भट्ट तथा बास्केटबॉल के लिए प्रीति मांझी और साक्षी तोमर संपर्क किया जा सकता है।