इटारसी। उपनगरीय क्षेत्र रेलवे कालोनी नयायार्ड में आवारा कुत्तों ने एक बंदरिया और उसके नन्हे बच्चे को नोंचकर मार डाला। पशु प्रेमियों ने कुत्तों से दोनों को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन खूंखार कुत्तों से उनको बचाया नहीं जा सका।
सर्पमित्र रोहित यादव ने घायल बंदरिया को उपचार देकर बचाने की कोशिश की, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे भी नहीं बचाया जा सका। वाकया नयायार्ड में स्कूल के पीछे का है, वहां एक बंदरिया और उसका बच्चा कुत्तों से घिर गये थे। कुत्तों ने उन पर हमला करके नोंचना प्रारंभ कर दिया। कुत्तों की संख्या आधा दर्जन से अधिक थी। हमले में मासूम बच्चा और उसकी मां लहूलुहान हो गये। इस दौरान वहां रहने वालों ने कुत्तों से इन दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। बाद में वन विभाग को सूचना दी गई और दोनों का अंतिम संस्कार भी वहीं कर दिया गया।
नागरिकों का कहना है कि इस क्षेत्र में कुत्तों का आतंक है, अब तो डर लगने लगा है कि कहीं ये मासूम बच्चों पर हमला न कर दें। नागरिकों ने रेलवे के अधिकारियों से इस ओर ध्यान देकर क्षेत्र को आवारा कुत्तों के आतंक से बचाना चाहिए।