इटारसी। आज से ग्रीष्मकालीन (Summer) मूंग खरीदी (Moong Purchase) प्रारंभ हो गयी है। आज आदिम जाति सेवा सहकारी समिति तरोंदा (Tribal Service Cooperative Society Taronda) के माध्यम से ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी का कार्य प्लेटिनम वेयरहाउस पीपलढाना (Platinum Warehouse Peepaldhana) में प्रारंभ हुआ।
अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी (Sub-Divisional Officer Madan Singh Raghuvanshi) ने इटारसी तहसील (Itarsi Tehsil) में 8 केंद्र प्रस्तावित किए थे, जिन्हें कलेक्टर (Collector) से स्वीकृति मिलने के बाद मूंग खरीदी केंद्र बनाया गया।
वेयरहाउस में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी (Junior Supply Officer) पुष्पराज पाटिल, केसला जनपद उपाध्यक्ष अर्चना महेश महतो, पीपलढाना सरपंच श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर, वेयरहाउस संचालक रोहित बवेजा, समिति प्रबंधक हरि शंकर चौरे (राजू) ने कांटे की पूजन कर पीपलढाना निवासी कृषक राजेंद्र यादव की मूंग को समर्थन मूल्य पर तौलकर खरीदा।
इस अवसर पर पीपलढाना उपसरपंच दीनदयाल दुबे, अंत्योदय समिति अध्यक्ष सतीश यादव, पीपलढाना पूर्व सरपंच मदन सिंह सोलंकी, पीपलढाना निवासी कृषक प्रेम ठाकुर, लोकेश यादव, महेश यादव, देवेंद्र यादव, सत्यप्रकाश यादव, विनय यादव, दुर्गेश यादव भट्टी निवासी कृषक दीपक चौधरी, रजनीकांत, शंकरलाल, अजमेर सिंह गोली, विनोद सोनेर इत्यादि कृषक उपस्थित रहे।