इटारसी। सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालवीयगंज इटारसी में स्वामी विवेकानंद जयंती पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व सरस्वती शिक्षा समिति इटारसी के उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर किया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे स्वामी जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर स्वयं और राष्ट्र की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य मुकेश शुक्ला, नर्मदाप्रसाद मालवीय प्राचार्य शिशु मंदिर पुरानी इटारसी एवं प्रतापसिंह राजपूत प्राचार्य शिशु मंदिर आर्यनगर सहित विद्यालय के समस्त आचार्य परिवार तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।