Hindi Samachar

हर्बल चिकित्सा पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आज से भोपाल में

Manju Thakur

हर्बल चिकित्सा प्रणाली- संरक्षण और कार्य योजना पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 21-22 सितंबर को भोपाल में


भोपाल, 21 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आज (शनिवार) से हर्बल चिकित्सा पद्धित पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन प्रारंभ हो रहा है। इसका विषय प्री लोकमंथन: गैर-संहिताबद्ध हर्बल चिकित्सा प्रणाली-संरक्षण, प्रचार और कार्ययोजना है। इसका उद्देश्य हर्बल उपचार की मौखिक परंपरा पर प्रकाश डालना और इनको सुरक्षित रखने के तरीकों की चर्चा करना है। इसमें पद्म पुरस्कर विजेताओं सहित विषय विशेषज्ञ हर्बल चिकित्सा के भविष्य पर अपने विचार रखेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी अवनीश सोमकुवर ने बताया कि यह भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर), प्रज्ञा प्रवाह, दत्तोपंत थेंगडी अनुसंधान संस्थान, एंथ्रोपोस इंडिया फाउंडेशन और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा संयुक्त आयोजन है। उन्होंने बताया कि गैर-संहिताबद्ध शब्द इस कार्यक्रम का केंद्रीय विषय है और सामान्यतः यह उन चिकित्सा प्रणालियों से संबंधित है जो उनके संहिताबद्ध पश्चिमी चिकित्सा की तुलना में कम मान्य हैं। विभिन्न चिकित्सा परंपराओं को एक जगह लाकर उनकी समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संदर्भ को सरल कर संहिताबद्ध किया सकता है। बायोमेडिसिन के प्रभुत्व के बावजूद जो भारी मात्रा में वाणिज्यिकृत और पेशेवर हो गई है। ये गैर-संहिताबद्ध चिकित्सा प्रथाएं सदियों से जीवित हैं, जो विभिन्न वैश्विक समुदायों में सांस्कृतिक धरोहर और व्यावहारिक स्वास्थ्य लाभों के लिए उनकी महत्ता को दर्शाती हैं।

सम्मेलन में प्री-लोकमंथन में कुछ रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी, ताकि हीलर्स के सामने आने वाली चुनौतियों को कम किया जा सके। कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों पर चर्चा होगी, जैसे हर्बल हीलर्स को उनकी योगदान और संसाधनों के लिए उचित मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए निष्पक्ष व्यापार मानकों की स्थापना करनी चाहिए या नहीं।

पद्म पुरस्कार विजेताओं की भागीदारी

सम्मेलन में चार पद्मश्री पुरस्कार विजेता इस चर्चा को विशेष रूप देंगे। इनमें- पद्मश्री यानिंग जामो लेगो (अरुणाचल प्रदेश), पद्मश्री हेमचंद मांझी (छत्तीसगढ़), - पद्मश्री लाइश्रम नबाकिशोर सिंह (मणिपुर) और पद्मश्री लक्ष्मीकुट्टी अम्मा (केरल) शामिल हैं। इनकी भागीदारी पारंपरिक चिकित्सा प्रथाओं की समझ को और बढ़ाएगी और यह इन धरोहर-समृद्ध प्रणालियों की खोज के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगी। इसके अलावा सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रज्ञा प्रवाह के राष्ट्रीय समन्वयक जे. नंदकुमार, प्रज्ञा प्रवाह के अध्यक्ष प्रो. ब्रिज किशोर कु‍ठियाला, प्रोफेसर (डॉ.) केजी सुरेश आईजीआरएमएस के निदेशक डॉ. अमिताभ पांडे, एचके भारत की अध्यक्ष डॉ. सुनीता रेड्डी शामिल होंगी। सत्रों का संचालन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के विद्वान अपने विचार व्यक्त करेंगे।

मुख्य विषयों में जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में हर्बल चिकित्सा, जैव विविधता संरक्षण, पारंपरिक चिकित्सा से संबंधित स्वास्थ्य संचार, वाणिज्यीकरण का प्रभाव और जैव-उपद्रव का खतरा शामिल है। सम्मेलन हर्बल चिकित्सा से उपचार करने वालों के सामने आने वाली चुनौतियों, सरकारी सहयोग की कमी और बौद्धिक संपदा अधिकारों पर भी चर्चा होगी। इस मौके पर हर्बल हीलर्स कार्यशाला विशेष आकर्षण होगा। इस दौरान पारंपरिक उपचार विधियों का उपयोग करके रोगियों का इलाज किया जायेगा। हर्बल दवाओं के बारे में ज्ञान साझा किया जायेगा। यह छात्रों, शोधकर्ताओं और आम जनता सहित प्रतिभागियों को पारंपरिक हर्बल चिकित्सा प्रणालियों का प्रत्यक्ष अनुभव कराएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Chief Minister Dr. Mohan Yadav said in the press conference, Congress is doing two-faced politics.

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर दी बधाई

Manju Thakur

शनिवार काे अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस है। हर साल 21 सितंबर को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया जाता है।

जबलपुरः पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पटेल आज सरपंचों से करेंगे स्वच्छता पर संवाद

Manju Thakur

जबलपुर, 21 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आज (शनिवार को) जिले के सभी सरपंचों से स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत संवाद करेंगे। मंत्री पटेल का सरपंचों के साथ स्वच्छता पर संवाद का यह कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से मानस भवन में आयोजित किया गया है।

जिला पंचायत द्वारा आयोजित स्वच्छता संवाद के इस कार्यक्रम में सांसद आशीष दुबे, जिला पंचायत अध्‍यक्ष आशा मुकेश गोंटिया, विधायकगण सुशील तिवारी इंदु, नीरज सिंह बरगी एवं संतोष कुमार वरकड़े, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सभी सदस्य, ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में स्वच्छता पर केन्द्रित पिछले 10 वर्ष की प्रगति की लघु फिल्‍म प्रदर्शित की जायेगी। इसके साथ ही स्‍वच्‍छता की शपथ ली जायेगी, सफाई कर्मियों का सम्‍मान होगा एवं स्‍वच्‍छता हस्‍ताक्षर कैम्‍पेन भी आयोजित किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

आरोग्य भारती का दो दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन आज से ग्वालियर में

Manju Thakur

ग्वालियर, 21 सितंबर (हि.स.)। आरोग्य भारती का अखिल भारतीय प्रतिनिधि मण्डल सम्मेलन ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है। यह दो दिवसीय सम्मेलन आज (शनिवार) सुबह 10.30 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में शुरू होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ ही अन्य विशिष्टजन भी सहभागिता करेंगे।

आरोग्य भारती मध्य भारत प्रांत के अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश बत्रा ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आयुष मंत्रालय भारत सरकार के आयुर्वेद सलाहकार डॉ. कौस्तुभ उपाध्याय होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी का भी मार्गदर्शन मिलेगा। उद्घाटन सत्र में आमजन को भी आमंत्रित किया गया है।

संस्था के जिलाध्यक्ष डॉ.राहुल सप्रा ने बताया कि आरोग्य भारती स्वास्थ्य के क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर कार्य करने वाला संगठन है। यह देश में 800 से ज्यादा जिलों में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में सभी प्रांतों के कार्यकर्ता भाग लेंगे। कार्यक्रम में विगत वर्ष के कार्यों की जानकारी दी जाएगी, साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

भाजपा नेता शाह की आज जम्मू-कश्मीर में पांच जगह जनसभा

Manju Thakur

भारतीय जनता पार्टी ने एक्स हैंडल पर केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह के आज के कार्यक्रम को साझा किया है।


नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता, स्टार प्रचारक, केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे। सुबह साढ़े 10 बजे वह इसकी शुरुआत मेंढर विधानसभा क्षेत्र से करेंगे। सबसे आखिर में वह अखनूर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से रूबरू होंगे। भारतीय जनता पार्टी ने एक्स हैंडल पर केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह के आज के कार्यक्रम को साझा किया है।

भाजपा के एक्स हैंडल पर उपलब्ध विवरण में बताया गया है कि शाह आज सुबह 10ः30 बजे मेंढर के आर्मी ग्राउंड में पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो सुरनकोट विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचेंगे। यहां वो दोपहर 12 बजे सुरनकोट स्टेडियम में जनता से रूबरू होंगे। शाह दोपहर सवा एक बजे थनामंडी विधानसभा क्षेत्र में होंगे। डिग्री कालेज थनामंडी में उनकी जनसभा होगी। स्टार प्रचारक शाह राजौरी विधानसभा क्षेत्र में सवा दो बजे मतदाताओं से विभाजनकारी ताकतों को चुनाव में हराने की अपील करेंगे। न्यू बस स्टैंड राजौरी में उनकी जनसभा होगी। केंद्रीय गृहमंत्री शाह सबसे आखिर में अपराह्न साढ़े तीन बजे अखनूर के बदरल ग्राउंड में भाजपा की जनसभा में केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से अवगत कराएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

रियल मैड्रिड के कोच एंसेलोटी ने अपनी टीम की खेल शैली की आलोचना को किया खारिज

Manju Thakur

रियल मैड्रिड के कोच एंसेलोटी


नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि.स.)। रियल मैड्रिड के कोच कार्लो एंसेलोटी ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा सत्र की शुरुआत में उनकी टीम को मिल रही आलोचना में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।

हालाँकि परिणाम उनके पक्ष में रहे हैं, लेकिन रियल मैड्रिड ने हाल के मैचों में अपनी किस्मत आजमाई है, पिछले सप्ताह रियल सोसिएदाद ने उनके खिलाफ तीन बार पोस्ट पर हिट किया, जबकि चैंपियंस लीग में, स्टटगार्ट ने अधिक मौके बनाए, हालांकि दो गोलकीपिंग त्रुटियों ने मैड्रिड को 3-1 से जीत दिलाई।

शनिवार को एस्पेनयोल के खिलाफ घरेलू मैच से पहले मिडफील्ड और डिफेंस में संतुलन की कमी के बारे में पूछे जाने पर, एंसेलोटी ने जोर देकर कहा कि वह परिणामों में अधिक रुचि रखते हैं।

उन्होंने कहा, यह मुझे परेशान नहीं करता कि लोग कहते हैं कि मैड्रिड खराब खेलता है क्योंकि मैं देखता हूं कि हमारे प्रशंसक हमारे प्रदर्शन से खुश हैं।

कोच ने कहा, मुझे लगता है कि रियल मैड्रिड के प्रशंसक रॉक एंड रोल फुटबॉल के आदी हैं और बहुत सारे पास के आदी नहीं हैं। और सबसे बढ़कर उन्हें अच्छा खेलने से ज्यादा जीतना पसंद है।

इटालियन ने उन दावों को भी खारिज कर दिया कि उनकी टीम असंतुलित दिखती है, जिसमें जूड बेलिंगहैम, विनीसियस, काइलियन एमबाप्पे और रोड्रिगो जैसे खिलाड़ी अधिक आक्रामक हैं, जबकि एडुआर्डो कैमाविंगा के टखने की चोट के कारण उनके पास होल्डिंग मिडफील्डर की कमी है।

उन्होंने कहा, संतुलन सामूहिक कार्य है जिसे मैं दो फॉरवर्ड या तीन के साथ कर सकता हूं। एक नया मिडफील्डर लाने का मतलब यह नहीं है कि आपके पास अधिक संतुलन है। बहस यह हो सकती है कि बेलिंगहैम क्या है: फॉरवर्ड या मिडफील्डर? हम नहीं जानते।

उन्होंने कहा, मुझे अपनी टीम को अच्छी तरह से बचाव करते हुए देखना पसंद है, कब्जे में समय बर्बाद नहीं करना और लंबवत रहना। यह परिभाषित करना मुश्किल है कि सुंदर फुटबॉल क्या है।

एंसेलोटी के पास एस्पेनयोल का सामना करने के लिए जूड बेलिंगहैम और ऑरेलियन टचौमेनी दोनों उपलब्ध हैं, जो पिछले सप्ताहांत में अलावेस के खिलाफ घरेलू मैदान पर जावी पुआडो की हैट्रिक की बदौलत 3-2 से जीत दर्ज करने के बाद अच्छी फॉर्म में मैड्रिड की यात्रा कर रहे हैं।

एस्पेनयोल एक ऐसी टीम है जो पारंपरिक रूप से मैड्रिड में खराब प्रदर्शन करती है और घरेलू मैदान पर आरामदायक जीत के अलावा कुछ भी उसके लिए आश्चर्यजनक होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना

Manju Thakur

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह फोटो विदेशमंत्री एस जयशंकर के एक्स हैंडल से लिया गया है।


नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज संयुक्त राज्य अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए। वो वहां क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। साथ ही संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' को संबोधित करेंगे। उनका प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत का कार्यक्रम भी तय है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी छठे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने और संयुक्त राष्ट्र 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' को संबोधित करने के लिए अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। इससे कुछ समय पहले विदेशमंत्री जयशंकर ने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका के कार्यक्रम की सूचना साझा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका में क्वाड शिखर सम्मेलन, सामुदायिक कार्यक्रम, भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित करने के साथ अन्य द्विपक्षीय बैठकों सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

अमेरिका से सूचना है कि इस समय न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के नासाउ वेटरंस मेमोरियल कोलिजीयम में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय अमेरिका का यात्रा के दौरान 22 सितंबर को यहां प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।

विलमिंगटन में हो रहा है क्वाड शिखर सम्मेलन

प्रधानमंत्री मोदी विलमिंगटन (डेलावेयर) में छठे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने गृहनगर में कर रहे हैं। भारत 2025 में क्वाड लीडर्स समिट की मेजबानी करेगा। क्वाड में चार देश आस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका शामिल हैं।

क्वाड में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका

अमेरिका ने कहा कि वह क्वाड में भारत को अगुआ के रूप में देखता है और चार देशों के इस समूह में उसकी भूमिका के लिए आभार व्यक्त करता है। सम्मेलन में आस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे। व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में वरिष्ठ निदेशक मीरा रैप-हूपर ने ने कहा, ''जब भारत की अपेक्षित भूमिका की बात आती है तो हम क्वाड के भीतर उसे अगुआ के रूप में देखते हैं।''

अगले साल भारत करेगा मेजबानी

क्वाड देशों के नेता बांग्लादेश के घटनाक्रम पर भी चर्चा कर सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन क्वाड नेताओं से अलग-अलग द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे। इस बार क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत को करनी थी। वाशिंगटन के आग्रह पर भारत अगले वर्ष सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

आईएसएल में पहली बार भिड़ेंगे मोहम्मडन एससी और एफसी गोवा

Manju Thakur

मोहम्मडन एससी के लालरेमसंगा फनाई (काली जर्सी) एक्शन में


कोलकाता, 21 सितंबर (हि.स.)। एफसी गोवा और मोहम्मडन एससी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में पहली बार आज शाम कोलकाता स्थित किशोर भारती क्रीड़ांगन में भिड़ेंगे।

एफसी गोवा ने कोलकाता की टीमों के खिलाफ अपने पिछले पांच मुकाबलों में से चार जीते है, लेकिन गौर्स को इस साल की शुरुआत में मोहन बागान सुपर जायंट के खिलाफ एकमात्र हार मिली थी। गौर्स ने कोलकाता में अवे मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने ईस्ट बंगाल एफसी और मोहन बागान सुपर जायंट के खिलाफ अपने पिछले दो मैच जीते हैं।

वहीं, आईएसएल में पदार्पण करने वाली मोहम्मडन एससी ने अपने पहले मैच में जुझारूपन दिखाया था लेकिन अलादीन अजराई के 94वें मिनट के गोल के कारण नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से हार गई। उसी तरह, जॉर्डन मरे के इंजरी टाइम में गोल के कारण एफसी गोवा को जमशेदपुर एफसी से हार मिली।

मोहम्मडन एससी के रूसी हेड कोच एंड्री चेर्निशोव के अनुसार उनके रक्षात्मक और आक्रामक दोनों खिलाड़ियों को आईएसएल में विरोधियों का मुकाबला करने के लिए कुछ अतिरिक्त समय की आवश्यकता होगी।

चेर्निशोव ने कहा, “हमें रक्षात्मक और आक्रामक दोनों पहलुओं में सुधार करने की आवश्यकता है। हम परिस्थितियों के हिसाब से ढलने की कोशिश करते हैं और अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। विदेशी खिलाड़ियों के लिए यहां तालमेल बिठाना आसान नहीं है। हर खिलाड़ी अपने तरीके से परिस्थितियों में ढलता है, कोई जल्दी, तो कोई देरी से खुद को ढालता है।”

एफसी गोवा के स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्कुएज ने चोट संबंधी अपडेट दिए, क्योंकि गौर्स को आगामी कुछ मैचों में कई स्टार खिलाड़ियों की कमी खलेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि पहले मैच में मिली हार से उबरने के लिए टीम कड़ी मेहनत कर रही है।

उन्होंने कहा, “खिलाड़ियों में पहले मैच में मिली हार का बदला लेने की भूख दिख रही है। लेकिन आप जीत की गारंटी नहीं दे सकते। खिलाड़ी जीत पाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। मुझे लगता है कि शनिवार को मोहम्मडन एससी के खिलाफ वे कड़ी मेहनत करेंगे। हम जीतेंगे या नहीं, यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन हम अपना 100% प्रयास करेंगे।”

मार्कुएज ने कहा, “मोहम्मद यासिर को बड़ी चोट लगी है और वह एक महीने के लिए बाहर हो गया है। हमारे सभी घायल खिलाड़ी अक्टूबर के फीफा ब्रेक विंडो से पहले उपलब्ध नहीं होंगे। यासिर, संदेश झिंगन और इकर ग्वारोटक्सेना अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के ठीक बाद उपलब्ध हो सकते हैं।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

विराट कोहली का खराब फार्म जारी, आठ साल के निचले स्तर पर पहुंचा टेस्ट औसत

Manju Thakur

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली


नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि.स.)। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का सबसे लंबे प्रारूप में खराब फॉर्म जारी रहा और वह चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे।

टेस्ट की दोनों पारियों में कोहली ने 6 और 17 रन का खराब स्कोर बनाया। पहली पारी में उन्होंने हसन महमूद की ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को खेला, जबकि दूसरी पारी में वे गलत एलबीडब्ल्यू आउट के फैसले का शिकार हो गए। उन्होंने रिव्यू नहीं लिया, हालांकि रिप्ले में साफ दिख रहा था, गेंद बल्ले से लगने के बाद पैड पर लगी।

विराट इस साल सभी प्रारूपों में खराब फॉर्म में हैं। इस साल 15 मैचों और 17 पारियों में उन्होंने 18.76 की औसत से सिर्फ 319 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल के दौरान 76 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। अब टेस्ट में विराट का औसत आठ साल के निचले स्तर पर है। 114 टेस्ट मैचों में उन्होंने 193 पारियों में 48.74 की औसत से 8,871 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 30 अर्द्धशतक शामिल हैं। पिछली बार उनका औसत इससे कम नवंबर 2016 में था, जब उनका औसत 48.28 था।

2020 का दौर सफेद जर्सी में विराट के लिए अच्छा नहीं रहा है। 2020 की शुरुआत से खेले गए 30 टेस्ट मैचों में उन्होंने 52 पारियों में सिर्फ दो शतक और आठ अर्द्धशतक के साथ सिर्फ 32.72 की औसत से सिर्फ 1,669 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 है।

2023-25 ​​आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के दौरान पांच टेस्ट और आठ पारियों में, विराट ने एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 49.00 की औसत से 392 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121 है। अपना पहला डब्ल्यूटीसी खिताब हासिल करने के लिए, भारत को निस्संदेह बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आने वाले मैचों में विराट की जरूरत होगी, जो यह निर्धारित करेगा कि वे डब्ल्यूटीसी फाइनल की हैट्रिक बना पाएंगे या नहीं, क्योंकि खिताबी मुकाबले में अब तक उन्हें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

On the lesson of NCERT book, student's father told - conspiracy to promote lovejihad

एनसीईआरटी की किताब के पाठ पर छात्रा के पिता ने बताया- लवजिहाद को बढ़ावा देने की साजिश

Manju Thakur

एनसीईआरटी की किताब के पाठ पर विवाद


- मेल भेजकर की शिकायत

भोपाल, 20 सितंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश में एनसीईआरटी की तीसरी कक्षा की किताब के एक पाठ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। छतरपुर के खजुराहो में एक छात्रा के पिता ने इस पाठ को लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला बताया। छात्रा के पिता डॉ. राघव पाठक ने पाठ के कंटेंट को लेकर शुक्रवार को एनसीईआरटी के सेक्रेटरी और डिप्टी सेक्रेटरी को मेल भेजा है। उन्होंने पाठ के कंटेंट को साजिश बताते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की।

खजुराहो निवासी डॉ. राघव का कहना है कि मुझे वहां के जवाब का इंतजार है। जब तक जवाब नहीं आता, मैं लोगों को जागरूक करता रहूंगा। लोगों से कहूंगा कि वह भी विरोध करें, क्योंकि सिर्फ मेरी बच्ची ही कक्षा तीन में नहीं पढ़ रही हैं। मैं सिलेबस के अन्य कंटेंट को भी देखूंगा कि और कहां इस तरीके का षड्यंत्र किया जा रहा है।

पर्यावरण किताब में पाठ का शीर्षक है, 'चिट्ठी आई है'

दरअसल, कक्षा तीन की पर्यावरण विषय की किताब में जिस अध्याय 17 के कंटेंट पर आपत्ति जताई गई है, उसका शीर्षक है, 'चिट्ठी आई है'। इसमें एक पोस्टकार्ड छपा है। उसमें लिखा है - ' अहमद तुम बताओ तुम कैसे हो? हम सब दोस्तों को तुम्हारी याद आती है। आशा है छुट्टियों में तुम अगरतला आओगे। सभी बड़ों को प्रणाम, तुम्हारी रीना।'

शिकायतकर्ता डॉ. राघव पाठक ने दो दिन पहले छतरपुर के खजुराहो थाने में भी शिकायती पत्र सौंपा था। जिसमें उन्होंने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की थी। शिकायतकर्ता डॉ. राघव पाठक एक होम्योपैथिक डॉक्टर हैं। वे कहते हैं कि देश में फैलते साम्प्रदायिक तनाव और लव जिहाद के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मेरी नजर मेरी सात साल की बेटी के पाठ्यक्रम में पढ़ाए जाने वाले सिलेबस पर गई। जिसके अध्याय 17 (विषय-पर्यावरण) में रीना नाम की हिन्दू लड़‌की, अहमद नाम के मुस्लिम मित्र को चिट्ठी लिख रही है। जिसे देखकर मैं बेहद आश्चर्यचकित हुआ और सोचने पर विवश हुआ।

उन्होंने एनसीईआरटी को किए मेल में सवाल उठाए हैं कि क्या सात साल के बच्चों को कक्षा तीन में पढ़ाई जाने वाली विषय सामग्री के लिए आसपास पुस्तक में पाठ 17 में मौजूद पाठ्य सामग्री शामिल करना जरूरी है या थी? क्या पत्राचार की शैली का प्रशिक्षण देने के लिए बाल मन को देखते हुए धर्म विशेष के छात्र अहमद के नाम का उल्लेख और साथ में छात्रा के रूप में रीना धर्म विशेष की छात्रा के नामों का प्रयोग उचित है? खासतौर से देश में बेहद खराब होते माहौल को और लव जेहाद के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए? क्या पत्राचार की शैली का प्रशिक्षण देने के लिए एक बालिका को बालक को ही पत्र लिखते प्रदर्शित करना और यह उदाहरण सामने प्रस्तुत करना सात साल के बालक बालिकाओं के बाल मन को देखते हुए उचित है? क्या पत्राचार की शैली या विधा का पाठ समझाते वक्त करीबी रिश्ते दीदी, भैया, चाचा, चाची, पापा, मम्मी, नाना नानी, दादा दादी को पत्र भेजते हुए का उदाहरण नहीं दिया जा सकता था?

उन्होंने मेल में लिखा- इस कंटेंट के प्रति जिम्मेदारों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए मीडिया सहित अपने नजदीकी पुलिस विभाग में आवेदन देकर अपनी आपत्ति दर्ज करा चुका हूं। यदि आपकी भी पड़ताल में इस कंटेंट के पीछे कोई बेहद घिनौनी या ओच्छी मानसिकता के साथ किसी पूर्व पाठ्यक्रम निर्धारक की साजिश बुद्धि का प्रयोग समझ आता है, तो उसे चिन्हित कर समुचित दंड की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें, ऐसा मेरा अनुरोध है।

छात्रा के पिता ने दो दिन पहले बुधवार को एसडीओपी को एक शिकायती पत्र भी सौंपा था। इसमें पाठ के कंटेंट के पीछे जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा कि किताब के एक अध्याय में रीना नाम की हिंदू लड़की एक मुस्लिम नाम के अहमद को पत्र लिख रही। यह लव जिहाद को बढ़ाने के उद्देश्य से सोची समझी साजिश है। रीना राम को चिट्ठी लिख सकती है, अहमद को नहीं।

ये राज्य सरकार का मामला नहीं: एसडीओपी

इस संबंध में एसडीओपी सलिल शर्मा ने बताया कि खजुराहो निवासी राघव पाठक ने एक आवेदन पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने एनसीईआरटी के कक्षा तीन के एक अध्याय पर आपत्ति जताई है। जिसमें मैंने उन्हें समझाइश दी है। इस संबंध में राज्य सरकार का या लोकल बॉडी का कुछ लेना-देना नहीं है। इसे उचित फोरम पर दें और इस समझाइश के साथ मैंने इस आवेदन को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरव

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

error: Content is protected !!