इटारसी। पिछले करीब पांच दिनों से हो रही वर्षा के कारण तवा बांध के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी को देखते हुए तवा बांध के गेट खोलने पड़ रहे हैं। बांध अपनी पूर्ण क्षमता से भर चुका है, तेज वर्षा होने पर जलस्तर बढऩे के बाद इसके गेट खोलकर अतिरिक्त पानी तवा नदी में छोड़ा जाता है।
रात करीब 11:30 बजे बांध के गेट खोलने की सूचना बांध प्रबंधन ने सोशल मीडिया में पोस्ट की थी। तवा बांध का जलस्तर बढऩे पर बांध प्रबंधन ने 3 गेट तीन फिट तक खोलकर 151 क्यूमेक्स पानी नदी में छोड़ा। बांध 100.56 प्रतिशत भरा है। सुबह सभी गेट बंद कर दिये। केवल पावर हाउस को 104 क्यूमेक्स पानी दिया जा रहा है। वर्षा की स्थिति नर्मदापुरम जिले की इटारसी तहसील में पिछले चौबीस घंटे में सर्वाधिक वर्षा हुई। यहां 51 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई और अब तक यहां कुल 1157 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो पिछले वर्ष से काफी अधिक है।
अभी भी जिले में कई जगह बादल छाए हुए हैं। नर्मदापुरम तहसील में 31.8 मिमी वर्षा हुई, यहां 1135.5 मिमी वर्षा दर्ज हो चुकी है। इसी तरह से सिवनी मालवा में 41 मिमी और कुल 1035 मिमी, डोलरिया में 9.40 मिमी, कुल 1075.1 मिमी, सोहागपुर में पिछले चौबीस घंटे में 1 मिमी और कुल 1299.6 मिमी, पिपरिया में 10.2 मिमी और कुल 1651 मिमी, बनखेड़ी में 18.2 मिमी और कुल 1240.4 मिमी, पमचढ़ी में 3.8 मिमी, माखननगर में 23 मिमी और कुल 839 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।