पिपरिया। यहां के एक सरकारी स्कूल टीचर की बोर्ड परीक्षा के दौरान हृदयाघात से मृत्यु हो गयी। हृदयाघात उस वक्त आया जब वे परीक्षा संबंधी बातचीत के लिए प्राचार्य से फोन पर बात कर रहे थे। उनकी ड्यूटी दसवीं बोर्ड की परीक्षा में लगी थी। इस दौरान ही उन्हें घबराहट हुई तो प्राचार्य को फोन लगाया। वे फोन पर कुछ बता पाते, इससे पहले ही बेहोश होकर गिर पड़े। साथी शिक्षक और कर्मचारियों ने उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए, लेकिन उनकी मृत्यु हो चुकी थीं। डॉक्टर ने हार्ट अटैक से मौत होना बताया है।
बीआरसी प्रदीप कुमार शर्मा के अनुसार शिक्षक मुकेश थापक (48) पिपरिया के सरकारी स्कूल में पदस्थ थे। वे परीक्षा ड्यूटी पर निर्धारित समय पर सांडिया रोड गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे। पेपर की गिनती करने वक्त उन्हें घबराहट महसूस होने लगी। जब ज्यादा परेशानी हुई तो उन्होंने प्रिंसिपल एनके राज को फोन लगाया। वे सिर्फ हैलो बोल पाए। इसके बाद बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद साथी शिक्षकों ने उनको अस्पताल ले गये जहां उनको मृत घोषित कर दिया।