विभागीय अधिकारियों से मिले शिक्षक

Post by: Poonam Soni

इटारसी। समग्र शिक्षक संघ (Composite Teachers Association) के एक प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त संचालक नर्मदापुरम संभाग संतोष त्रिपाठी (Joint Director Narmadapuram Division Santosh Tripathi), सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग चंद्रकांता सिंह, डीईओ रवि बघेल और जिला परियोजना समन्वयक एसएस पटेल से मुलाकात कर शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग का एक ज्ञापन सौंपा।
शिक्षकों ने बताया कि द्वितीय एवं तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान से वंचित शिक्षकों के आदेश जारी हों, स्थानांतरित अतिशेष शिक्षकों के आदेश निरस्तीकरण पश्चात उस अवधि का वेतन भुगतान जैसी मांगों पर चर्चा की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनकर शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!