इटारसी। जिले की अधिकांश तहसीलों में राजस्व संबंधी कामकाम ठप हो गया है। जिले के तहसीलदार (Tehsildar)और नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) आज से बेमियादी हड़ताल (strike) पर चले गये हैं। ये अधिकारी सतना जिले की तहसील उचेहरा में नायब तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा (Naib Tehsildar Shailendra Bihari Sharma) पर जानलेवा हमला और जिला अनूपपुर की तहसील कोतमा के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार और तहसील के कर्मचारियों से बदसलूकी का विरोध कर रहे हैं।
जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत को आज मप्र राजस्व अधिकारी संघ ने ज्ञापन सौंपकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना दी। संघ ने अभिभाषक रमेश गुप्ता के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराये जाने व उनका लायसेंस निरस्ती हेतु अध्यक्ष मप्र बार काउंसिल जबलपुर को पत्र लिखे जाने के संबंध में भी ध्यान आकृष्ट कराया था। लेकिन, किसी मांग पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने से संघ के सभी सदस्य आहत और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पूर्व सूचना के अनुसार आज से बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं।
ये काम हो रहे प्रभावित
आज सुबह से तहसीलदार और नायब तहसीलदार बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं। दोपहर में सभी ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। इन अधिकारियों के हड़ताल पर चले जाने से राजस्व संबंध कार्य जैसे तहसीलदार कोर्ट, नामांतरण, बंटवारा, सीएम हेल्प लाइन, प्रोटोकाल आदि प्रभावित होंगे।
जिले में दो दर्जन हड़ताल पर
होशंगाबाद जिले में लगभग दो दर्जन तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की संख्या है। जिले की सभी तहसीलों में अब राजस्व संबंधी कार्य आज से ही नहीं हो रहे हैं। आज पहले दिन ही तहसील में कोई कामकाज नहीं होने से लोग परेशान रहे। कल मंगलवार से लोगों को और अधिक परेशानी होने वाली है।
इनका कहना है…
अनूपपुर और सतना जिले की घटनाओं को लेकर आज से ही तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की हड़ताल शुरु हो गयी है। आज पहले दिन से ही कामकाज प्रभावित होने लगे हैं।
एमएस रघुवंशी,(MS Raghuvanshi, SDO Revenue)