Corona Update: हरदा शहर के दस क्षेत्र कंटेन्मेंट एरिया से मुक्त

Post by: Poonam Soni

Updated on:

हरदा। हरदा शहर में रविवार को दस क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया(Containment Area) से मुक्त कर दिए गए हैं। कलेक्टर अनुराग वर्मा(Collector Anurag Verma) ने हरदा शहर के दस क्षेत्रों को कंटेन्मेंट एरिया से मुक्त करने के लिए आदेश जारी किए है। उन्होंने वार्ड क्रमांक 1 जयप्रकाश नारायण वार्ड गांधी कॉलोनी हरदा, वार्ड क्रमांक 12 वी. वी. गिरी वार्ड मिडिल स्कूल के सामने हरदा, वार्ड क्रमांक 32 शहीद दीपसिंह चौहान वार्ड राजधानी कॉलोनी हरदा, वार्ड क्रमांक 24 सुभाष वार्ड हरदा, वार्ड क्रमांक 23 फखरुद्दीन अली अहमद वार्ड कुल हरदा, वार्ड क्रमांक 27 लोकमान्य तिलक वार्ड हरदा, वार्ड क्रमांक 32 शहीद दीपसिंह चौहान वार्ड सुदामा नगर हरदा, वार्ड क्रमांक 11 गणेश शंकर विद्यार्थी वार्ड अन्नापुरा हरदा, वार्ड क्रमांक 5 नरसिंह वार्ड मुंबई रोड हरदा एवं वार्ड क्रमांक 32 शहीद दीप सिंह चौहान वार्ड ब्रज धाम कॉलोनी हरदा को कंटेन्मेंट एरिया से मुक्त किया है। उक्त क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कोई पुष्ट मामला न पाए जाने पर कंटेन्मेंट प्लान एवं गतिविधियों को तत्काल बन्द किये जाने के आदेश प्रसारित किए गए है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!