नर्मदापुरम। देहात थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला से मंगलसूत्र झपटने वाले आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आज दिनांक 09 अगस्त 24 को किरण सोनकिया पति राजेन्द्र प्रसाद 64 साल निवासी साईं हेवन सिटी कालोनी नर्मदापुरम ने रिपोर्ट की, थी कि वे 07 अगस्त 24 को हलवाई चौक से सामान लेकर अपनी जुपिटर गाड़ी से मीनाक्षी तिराहा होते हुए अपने घर जा रही थी। दोपहर करीब 2 बजे बड़ी पहाडिय़ा के पास पीछे से अचानक तीन लडक़ों ने मोटर सायकिल से ओवरटेक करते हुए मेरे गले से मंगलसूत्र झपटकर भाग गए। रिपोर्ट पर थाना देहात में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया।
एसपी नर्मदापुरम गुरकरण सिंह, अतिरिक्त एसपी आशुतोष मिश्र एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नर्मदापुरम पराग सैनी ने अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी एवं धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी देहात निरीक्षक प्रवीण कुमार चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की। अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों को विभिन्न स्थानों पर रवाना किया। विश्वसनीय मुखबिर सूचना एवं शहर के विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध मोटरसायकिल सवार 03 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। उनके कब्जे से छीने गए मंगलसूत्र के सोने के मोती एवं घटना में इस्तमाल मोटरसायकिल बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी और पुलिस टीम
विशाल उर्फ बाली पिता स्व. कैलाश चौहान 18 साल, राहुल पिता देवीराम अहिरवार 19 साल, विकाश उर्फ विक्की पिता बाबुलाल अहिरवार 19 साल तीनों निवासी माता मोहल्ला माखननगर नर्मदापुरम। आरोपियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका एएसआई प्रवीण शर्मा, प्रधान आरक्षक मुकेश ठाकरे, संजय, आरक्षक शुभम, अजमेश, सेवक, चेलन, जितेंद्र, सायवर आरक्षक अभिषेक, सीसीटीवी आरक्षक योगिता, सविता की रही।