लाड़ली बहना योजना की राशि 10 जुलाई को खाते में जारी की जाएगी

लाड़ली बहना योजना की राशि 10 जुलाई को खाते में जारी की जाएगी

  • – मुख्यमंत्री इंदौर से सिंगल क्लिक से डालेंगे राशि
  • – इस कार्यक्रम में लाड़ली बहना सेना भी लेगी शपथ

नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि मैंने अपनी बहनों को वचन दिया था कि हर महीने की 10 तारीख को उनके खाते में लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) की राशि डालूंगा। बताते हुए प्रसन्नता है कि 10 जुलाई को दोपहर एक बजे बहनों के खाते में इन्दौर ( Indore) से सिंगल क्लिक से राशि डाली जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस दिन लाड़ली बहना सेना भी शपथ लेंगी, जिससे यह सेना लाड़ली बहना योजना और महिला सशक्तिकरण की बाकी योजनाओं के भी ठीक से क्रियान्वयन में योगदान दे सकें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों से 10 जुलाई के कार्यक्रम से जुडऩे की अपील की है। कार्यक्रम से प्रदेश के सभी गांव और वार्ड वर्चुअली जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर जारी संदेश में यह बात कही।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: