इटारसी। भगवान श्री राम (Lord Shri Ram) की पावन एवं तीर्थ नगरी अयोध्या (Ayodhya) की तीर्थ यात्रा पर पं भगवती प्रसाद तिवारी (Pandit Bhagwati Prasad Tiwari) की भागवत कथा सुनने जा रहे इटारसी (Itarsi) एवं आयुध निर्माणी (Ordnance Factory) के करीब 100 तीर्थयात्रियों को सनाढ्य ब्राह्मण सभा इटारसी (Sanadhya Brahmin Sabha Itarsi) के पदाधिकारियों ने सनातनी विधि विधान से तिलक लगाकर एवं पुष्प मालाएं पहनाकर सम्मानित कर, विदा किया।
इस अवसर पर सभा के सदस्यों अशोक ढिमोले, राजकुमार दुबे, जयंत शर्मा, मुकेश पाराशर, जुगल किशोर शर्मा, अनिरुद्ध चंसौरिया, विनोद शर्मा, घनश्याम शर्मा, कमलेश शर्मा, आशुतोष दुबे, अनुराग ढिमोले, आशीष शर्मा, ईश्वर शर्मा आदि उपस्थित रहे।