सड़क बनने से वार्ड के लोगों को दलदल से मिलेगी राहत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। ग्राम पंचायत मेहरगांव के वार्ड 14 के पंच शेख फारुख ने आज ग्राम पंचायत मेहरागांव में ग्राम सभा में अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने बैनर लेकर खराब सड़क के मुद्दे को ग्राम सभा में उठाते हुए सरपंच एवं सचिव को बैनर की सहायता से बदहाल सड़क से अवगत कराया व निर्माण कराने की मांग रखी।

सरपंच एवं सचिव ने जल्द से जल्द रोड बनवाने का आश्वासन दिया। पंच शेख फारूक ने सरपंच एवं सचिव का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इस मौके पर वार्ड 17 के पंच इमरान खान राजा, वार्ड 16 की महिलाएं कस्तूरी सिसोदिया, दीपा मेहरा, मुन्नी बाई सोनी, देवकी बाई, सुगन मालवी, भूरिया तोनिया, पहाडऩ बाई, जम्मा बाई उपस्थित रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!