मप्र के शासकीय कर्मचारियों को सरकार ने दिया यह तोहफा

Post by: Rohit Nage

Updated on:

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया है। यह नियम 1 मार्च 2022 से लागू मानी जाएगा। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है, इससे मध्य प्रदेश सरकार के करीब 7.5 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने अपने जन्मदिन पर कहा था कि सरकारी कर्मचारियों का पहले महंगाई भत्ता तत्काल बढ़ाते थे, लेकिन कोरोना कॉल में नहीं बढ़ा पाए। अब शासकीय कर्मचारियों का डीए (DA) बढ़ाकर 31 प्रतिशत किया जाएगा। यह अप्रैल से भुगतान शुरू हो जाएगा।
बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछली बार वर्ष 2021 में दीपावली (Deepawali) के अवसर पर सरकार ने शासकीय कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते की दर 12 फीसद से बढ़ाकर 20 फीसद की थी। वर्तमान में शासकीय कर्मियों को महंगाई भत्ता 20 फीसद की दर से दिया जा रहा है। अब सरकार ने शासकीय कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते की दर को 20 फीसद से बढ़ाकर 31 फीसद करने का निर्णय किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!