- – ग्राम पंचायत भीलाखेड़ी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली, मतदान की शपथ दिलाई
इटारसी। ग्राम भीलाखेड़ी (Village Bhilakhedi) में पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आयुष विभाग शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के प्रशासनिक अमले ने किया मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया।
ग्राम पंचायत भीलाखेड़ी में मतदाताओं को 26 अप्रैल को लोक सभा निर्वाचन (Lok Sabha Election) में मतदान करने के लिये पंचायत में पदस्थ समस्त शासकीय अमले ने रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही मतदान करने के लिये शपथ भी दिलाई गई। जागरूकता अभियान में पंचायत सचिव नरेन्द्र सिंह राजपूत (Narendra Singh Rajput), रोजगार सहायक भारती चौहान (Bharti Chauhan), आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता पवार (Sunita Pawar), विनीता सोलंकी (Vineeta Solanki), पूर्णिमा साहू (Purnima Sahu), दिव्या सराठे (Divya Sarathe), ललिता ठाकुर (Lalita Thakur), आयुष विभाग से कल्याणी चिमानिया (Kalyani Chimania), अनिल, स्कूल टीचर धुर्वे, कंप्यूटर ऑपरेटर मालवीय, ग्राम कोटवार राजू अहिरवार, पंप ऑपरेटर रोहित अहिरवार, चौकीदार जितेंद्र मालवीय एवं स्कूल की छात्र छात्राएं मौजूद रहे।