इटारसी। नगर के बंगलिया (bengaliya) क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली है। महिला का विवाह 20 जून 2020 को हुआ था।
पुलिस (police) से मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम प्राची पति सोनू अहिरवार है। महिला ने आत्महत्या क्यों की है, इसका कारण अभी अज्ञात है। पुलिस ने पोस्ट मार्टम (post mortem,) कराके शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार अभी महिला के परिजनों और मायके वालों के बयान होना बाकी है। इसके बाद संभवत: कारणों का खुलासा हो सके।